सफेद पानी यानी ल्यूकोरिया का इलाज

सफ़ैद पानी या ल्यूकोरिया का इलाज(leukorrhea)


सफ़ैद पानी या ल्यूकोरिया
ल्यूकोरिया यानी सफ़ैद पानी की बीमारी महिलाओं के शरीर को बेहद कमजोर कर देती है और बोनस के रूप में कुछ और भी बीमारियों को पैदा कर देती है जैसे त्वचा में रूखापन, गालों में गड्ढे, कमर दर्द, सेक्स में अरुचि, घुटनों में दर्द, पाचन में गड़बड़ी, चिडचिडापन  आदि
इत्यादि. इसका एक बेहद सरल इलाज है-
एल्लोवेरा जूस का ल्गतर 2-3 माह तक रोजाना इस्तेमाल करना चाहिए ओर साथ मैं नीमिन पर्योग करे I


घरेलू दवा सफ़ैद पानी जिस को लकोरीया भी कहते हैं की दवा -

1-सफ़ैद चावल दो छोटे चमच ले कर रात को भिगो दे ओर सुबह इन्को मसल कर पानी निकाल लें

जो आधा कप हो I

दुसरा हरी दुभ घास जिसको दुर्वा भी कह्ते है सुबह सुबह तकरीबन बीस ग्राम ले कर कुट पीस  कर इस्का पानी निकाल ले जो तकरीबन 2-3 चमच हो अब दोनो को मिला कर रोगी को हर रोज खाली पेट पिला दें ओर लगातार पन्द्रह दिन करेI

2- साथ मे रात को सोते समय हर रोज एक माह तक बैध नाथ का सुपारी पाक एक चमच दूध के साथ देते रहे I

प्रहेज-गरम,अधिक चिक्नाई दार चीजें, मसाले दार चीजें,इम्ली की खटाई,आचार,गुड, गुड से बनी वस्तूए,आम्चूर के उत्पाद,व कामुक्ता इत्यादी का सखत परहेज रखे I

एक माह मे ये बीमारी जाती रहेगी अगर आप चाह्ते/चाह्ती हैं कि ये नामुराद बीमारी सदा के लिए जाती रहे तो उक्त चावल वाला प्रयोग 2 माह तक करें ओर सुपारी पाक वाला 3 माह तक लगातार करे I


2-कौंच के बीज कौंच को कपिकच्छु भी कहते हैं. इसमें कैल्शियम, फास्फोरस, लौह तत्व, प्रोटीन, गंधक और गेलिक एसिड पाया जाता है. इन बीजो का छिलका ज़हरीला होता है इन बीजों को रत को भिगो कर रख दे सुबह इसका छिलका नरम हो जाएगा इसको उतार कर सूखा कर इस्तेमाल करे 

आप कौंच के बीज लीजिये. उनका पीस कर  पावडर बना लीजिये .बस इसी पावडर को सुबह शाम पानी से निगल लीजिये .मात्रा होगी 2-2 ग्राम.

देखिये फिर जल्दी ही आपको इस नामुराद बीमारी से 21 दिन में ही. कैसे छुटकारा मिलता है.

3-ल्यूकोरिया की बीमारी में अशोक पेड़ की  छाल के चूर्ण वा मिश्री को सामान मात्रा में मिलाकर गाय के दूध के साथ सुबह शाम सेवन करना चाहिए। इसके अलावा आंवला, गिलोय के चूर्ण को अशोक की छाल के चूर्ण के साथ बराबर मात्रा में उबालकर उसमें जल मिलाएं और शहद के साथ सुबह शाम सेवन करें।

                    ASSOCIATEPRODUCT LIST & PRICE HERE

No comments:

loading...
loading Trending news...