Showing posts with label buety. Show all posts
Showing posts with label buety. Show all posts

टिप्स फ़ोर लिप्स

टिप्स फ़ोर लिप्स
टिप्स फ़ोर लिप्स
अब आपके काले होंठ बन सकते हैं सदा के लिए  गुलाबी मुलायम और आकर्ष्क

अगर होंठों का रंग गुलाबी हो, तो बेदम चेहरा भी खिला-खिला  हुआ सा दिखता है। लेकिन अगर आपके होंठ काले रंग के हैं, तो आप उन्हें मुलायम और गुलाबी बना सकते हैं। इन हमारे घरेलू उपायों से आपको कैमिकल रिएक्शन का भी डर नहीं रहेगा। तो इस तरह करें अपने कीमती लिप्स की देखभाल ।

होंठों को गुलाबी बनाने के लिए टिप्स

1- पहले अपने होठों पर घटिया किसम की या सस्ती लिपस्टिक लगाना पूरी तरह से बंद कर दें। अगर लिपस्टिक की क्वालिटी अच्छी नहीं है, तो आपके होंठ काले या उसकी ऊपरी सतह काली पड़ने लगती है जो अक्सर होंठ काले बीडी या सिग्रेट पीने से ही हुआ करते है तो आप भी धूम्र्पान पुरी तरह से बन्द कर दे । इसलिए अच्छी कंपनी का लिप कलर लगाएं। इससे होंठों में नमी बरकरार रहती है। नरम और स्वस्थ होंठ पाने के लिए मॉइश्चराइज़र रिच लिपस्टिक अच्छी रहती है।

2- अपने पती को अधिक देर तक होंठ मत चूसने दे अधिक देर तक चूसने से होंठ लटक जाते है व इनकी रंगत खराब हो जाती है, रात को सोने से पहले बादाम का तेल होंठों पर लगाएं। इस्से होठों का रंग कुछ ही समय में ठीक हो जाता है।

3-रूखे और पपड़ीदार होंठ सही समय पर ठीक न किए जाएं, तो भी होंठ काले पड़ जाते हैं। अपने पर्स में लिप गार्ड हमेशा अपने साथ रखें। जब भी होंठ रूखे महसूस हों, तुरंत लिप गार्ड लगा लें।

4- गर्मियों में धूप से झुलसी त्वचा और होंठों पर खीरे-ककडी का रस जरुर लगाएं। यह त्वचा और काले होंठों का रंग हल्का होगा।

लिपस केयर टिप्स-

5-नींबू और शहद का सीरम बनाने के लिए बराबार मात्रा में नींबू और शहद मिलाएं। इसे होंठों पर 20 मिनट तक हर रोज लगाकर रखें।

6-ज़्यादा चाय और कॉफी न पिएं। कॉफी में मौजूद कैफीन से होंठों का रंग काला पड़ता है। ज़्यादा पानी पिएं। डीहाइड्रेशन की वजह से होंठ सूखने लगते हैं और होंठों का रंग दबने लगता है। जूस की गिनती पानी के रूप में न करें। कम से कम 8 गिलास पानी पीना पर्याप्त है।

7-पीपते और मिल्क क्रीम को एक साथ मिलाएं। होंठों पर 15 मिनट तक लगा कर रखें और ठंडे पानी से धोकर लिप बाम लगाएं। इससे होंठों को पौष्टिकता और नमी मिलती है।

8-नींबू के रस और चीनी के पाउडर से होंठों को स्क्रब करें। इससे डेड स्किन निकल जाती है। इसे आप रोज़ भी लगा सकते हैं।

सर्दी मे तवचा के लिए घरेलू फ़ेस पैक

सर्दी मे तवचा के लिए घरेलू फ़ेस पैक

टमाटर का फेस पैक

सर्दी मे तवचा के लिए घरेलू फ़ेस पैक

एक कटोरी में मध्यम आकार के टमाटर का पेस्ट और चार-पांच बूंद नीबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। अपनी उंगलियों की मदद से इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दें और उसके बाद चेहरा साफ कर लें। इस फेस पैक से चेहरे की त्वचा में कसाव आएगा और त्वचा मुलायम व चमकदार बनेगी।

पत्ता गोभी और खमीर फेस पैक

vसर्दी मे तवचा के लिए घरेलू फ़ेस पैकमिक्सर ग्राइंडर में एक चम्मच शहद, पत्ता गोभी के दो-तीन पत्ते और दो चम्मच खमीर डालकर पेस्ट तैयार करें। इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर रखें। अब गुनगुने पानी से चेहरे को साफ करें। यह एक प्राकृतिक एस्ट्रीजेंट है, इससे त्वचा की रंगत में निखार आएगा।
खुबानी (एप्रिकॉट)-ऑलिव ऑयल फेस पैक
एक कटोरी में मध्यम आकार का खुबानी फ़ल और दो-तीन चम्मच गुनगुना ऑलिव (जैतून के तेल ) डालकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं। चेहरे को 10 मिनट बाद पानी से साफ कर लें। चेहरा खिल उठेगा।

पत्ता गोभी के पत्ते व ऑलिव ऑयल फेस पैक

दो गोभी के पत्ते कों कुछ देर थोड़े-से ऑलिव ऑयल (जैतून के तेल ) में डुबोकर रखें। अब इस पत्ते पर नीबू का रस डालें और पत्ते को अपने चेहरे पर रखकर चेहरे को गीले पेपर टॉवल से ढक लें। 10 मिनट बाद पत्ते को हटाएं और रुई की मदद से चेहरे पर से ऑलिव ऑयल को हटा दें। गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

पपीता और जौ के आटे का फेस पैक

अगर किसी कारण चेहरे की रंगत खराब हो गई है तो उसे ठीक करने में भी यह फेस पैक मदद कर सकता है । मझोले आकार के पके हुए पपीते को छीलकर काटें और बीज निकाल दें। पपीते के कुछ टुकड़े को एक कटोरी में डालकर मथ लें और उसमें एक चम्मच जौ का आटा, एक नीबू का रस और दो देसी अंडों की सफेदी डालकर पेस्ट बना लें। इस फेस पैक को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और फिर गुनगुने पानी से बिना साबुन लगाए चेहरा साफ कर लें आप्की खोई हुई चेहरे की रंगत लोट आएगी ।

बनी रहे सुपर हॉट करे ये टिप्स

हॉट लड़की बनने के लिए करे दिखने के लिए नही सदा बनी रहे सुपर हॉट करे ये उपाए   
BEAUTY TIPS, बनी रहे सुपर हॉट करे ये उपाए, हॉट, हॉट बनने के लिए टिप्स,


टिप्स
 दिखे  खूबसूरत और हॉट    हर लड़की की ख्वाहिश होती है वह खूबसूरत और हॉट दिखे और लोगों की नजरें उसकी तरफ हों।...लेकिन हॉट बनने का रहस्य क्या है आओ जाने ?  थोड़ी सी सतर्कता आपको भी बना सकती है सुपर हॉट। हर लड़की की ख्वाहिश होती है वह खूबसूरत दिखे  सुंदरता तो असली शिंगार है हर लड़की का कुछ कारण हैं जो खूबसूरत लड़की के चेहरे को खराब कर देते है जो किल,मुहासे ,दाग, झुरिया आदि कोई भी हो सकते है जो खूबसूरत चेहरे को बदसूरत बना देते है
इस्केलिए आपको कम से कम नकली ओर केमिकल युक्त फेशियल से हरगिज़ बचना होगा जो आपकी चमकती काया को दागनूमा बनाते है आपको हर्बल गोल्ड फेशियल किट का इस्तेमाल शुरू करना होगा जो पूरे हर्बल तरीके से बनाया जाता है
यह आपकी त्वचा को मुलायम व लचकदार बनता है इससे किल,मुहासे ,दाग, झुरिया आदि कोई भी हो सभी तरह के दाग धब्बे आदि को साफ करके चेहरे से गंदगी ज़हरीले तत्वो को दूर करता है (हर्बल गोल्ड फेशियल किट कीमत 1599/रुपये )
त्वचा को साफ,गोरा,मुलायम,चमकदार,कांतिमय ओर झुरीओ रहित बनता है इसका इस्तेमाल साप्ताह मैं कम से कम एक दफ़ा ज़रूर करना चाहिए 

हो सकता है कि आप अपने चलने पर ध्यान ना देती हों लेकिन लड़के हमेशा लड़कियों की चाल पर ध्यान देते हैँ। कई बार भद्दे तरीके से चलने से आपका खूबसूरत व्यक्तित्व भी बदसूरत और खराब लगने लगता है।

चाल रखें ठीक हील्स के साथ चाल रखें ठीक : यह तो हर कोई जानता है कि महिलाएं जब चलती हैं तो उनके हिप्स का मूमेंट भी होता है। आमतौर पर पुरुष इसे महिलाओं की वजिर्निटी से जोड़कर देखते हैं जो कि सिर्फ एक मिथ है यदि महिलाएं चलने के दौरान अपने हिप्स का मूमेंट ठीक रखेंगी तो उनके व्यक्तित्व में निखार आएगा खासतौर पर महिलाएं जब हील्स पहनती हैं तो उनके हिप्स ज्यादा मूव करते हैं। ऐसे में हील्स पहनते हुए अपनी चाल ठीक रखें और सामान्य तौर पर चलते हुए अपने हिप्स ज्यादा हिलाएं-डुलाएं नहीं।

लंबे ओर घने बाल हर लड़की की ख्वाहिश होती है लंबे ओर घने बाल वह खूबसूरत दिखे इसमे घने ओर लंबे बालो का भी अहम रोल होता है 
 घने ओर लंबे बालो के लिए आपको केमिकल युक्त शॅमपू जो अक्सर लड़कियाँ बालो को साफ करने मैं इस्तेमाल करती हैं से बचना ज़रूरी है आप एलओवेरा युक्त हर्बल शॅमपू का इस्तेमाल करे जो केस विन के नाम से है इससे आपको बाल धोने चाहिए (कीमत 195/रुपये 200 ग्राम पॅक)
ओर अलोए हेर आयिल के साथ बालो के सूखने के बाद अपने हाथो की उंगलिओ से बालो की जड़ो मैं 15-20 मिंट तक मालिश करनी चाहिए (अलोए हेर आयिल कीमत 225/ रुपये 200 ग्राम )
इससे आपके बाल जड़ो से घने मुलायम चमकीले, ओर लंबे होते है झड़ना / टूटना  बंद हो जाते हैं सिर की तवचा का रूखापन , खुश्की, सीकरी, दंडरॅफ जैसी सारी बीमारियाँ ख़तम हो जाती है  

कदकाठी पुरुषों की सी कदकाठी होने पर : कई महिलाओं की कदकाठी पुरुषों की तरह होती है। ऐसी महिलाएं लड़कों की नजर में तुरंत आ जाती हैं।

 आपकी फिगर  आपको सबसे पहले तो महिलाओं की तरह धीमा चलना होगा। आप अपने कंघों और कमर के निचले हिस्से पर ज्‍यादा बल देकर ना चलें। अगर आपके जिसम पर चर्बी अधिक है तो इसको घटाने के लिए बाड़ी टोनर मशीन (कीमत 16000/ रुपये )का दिन मे दो बार 10 से 15 मिंट तक हर रोज इस्ते-माल  करे
अगर मोटापा अधिक है तो साथ मे हर्बल स्लिमिंग टॅबलेट फ़ैट अवे (30 टॅबलेट की कीमत 300 रुपये ) का लगातार मनचाही बाड़ी हो जाने तक इस्तेमाल करे 
छाती या सतनो  का आकर सीना तानकर ना चलें : कुछ महिलाएं अपना आत्मविश्वास दिखाते हुए सीना तानकर चलती हैं। अगर आपकी छाती या सतनो  का आकर सही नही है  या लटके हुए हैं तो इसका आसान इलाज ब्रेस्ट फिट है (100 ग्राम कीमत 350 रुपये) अपने सतनो या ब्रेस्ट को सही आकार देने ओर अविकसित सतनो के विकास के यह बहोत परभावशाली है यह सतनो के ढीलेपन एव बेढँगेपन सही आकर देता है
सही मात्रा मे क्रीम सतनो के इर्द-गिर्द तब तक मालिश करे जब तक क्रीम सोख ना जाए ।

यदि आपके कंधे चौड़े हैं तो ऐसे में आप चलने के दौरान कमर को सीधा रखें और कंधे को भी नीचे रखें। इससे आप कॉन्फिडेंट दिखेंगी और महिलाओं की तरह चलती हुई दिखाई देंगी।

कील मुंहासे झुर्रियां दूर करने के उपाय

कील मुंहासे झुर्रियां,मुहांसे दूर करने के उपाय

कील मुंहासे झुर्रियां दूर करने के उपाय ,pimples,acne,skin problems

आपके चांद जैसे पर चेहरे की दाग झाइयां दूर करने के कुछ आसान उपाय
1-आपके चेहरे की झाइयां दूर करने के लिए आप नींबू, हल्दी और बेसन का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं इस्को लगाने के 25-30 मिन्ट बाद इस लेप को मोसम अनुसार हलके गरम पाने से धो कर चेहरे पर गुलाब जल की की कुछ बुंद जरुर लगा लें इतना धयान जरूर रखें कि हलदी अपने हाथ से पिस्वाई गई हो बजार से ली गई नकली या मिलावटी हलदी फ़ायदे की जगह नुकसान कर सकती है I
2-अगर संभव हो तो जोहड की काली मिटी अपने घर ला कर कूट पीस कार छान लें
इस छाअनी हुई मिटी मे से तकरीबन 100 ग्राम मिटी भिगो कर रात को सोने से 1 घंटा पहले लगा लें
तथा सोते वकत इस्को कुन्कने पानी से धो कर गुलाब जल लगा ले 20-25 दिन मे चमत्कार खुद देख लें
3-पके हुए पपीते के गुदे को चेहरे पर मसलने से भी चेहरे के दाग झाइयां दूर हो जाती हैं इस प्र्योग को लगातार 50-60 दिन तक करना चाहीए।

 चेहरे पर होने वाली झाइयां  दागो को दूर करने के लिए आवशक है कि आप पुरी तरह सवस्थ हो आप्को किसी तरह कि मासिक दिक्कत,मान्सिक परेशानी, टेन्शन इत्यादी ना हो I
अगर आप किसी परेशानी मे हैं तो पहले अपनी उक्त परेशानी दूर करें  टेन्शन मान्सिक परेशानी को भूल जाएं कयोकि अगर इसके सभी परिणाम बुरे है ओर यह किसी समस्या का निदान नही हैI

आपको हर रोज कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए   अगर हो सके तो नहर का पानी पीना चाहीए I
loading...
loading Trending news...