Showing posts with label skin. Show all posts
Showing posts with label skin. Show all posts

कील मुंहासे झुर्रियां दूर करने के उपाय

कील मुंहासे झुर्रियां,मुहांसे दूर करने के उपाय

कील मुंहासे झुर्रियां दूर करने के उपाय ,pimples,acne,skin problems

आपके चांद जैसे पर चेहरे की दाग झाइयां दूर करने के कुछ आसान उपाय
1-आपके चेहरे की झाइयां दूर करने के लिए आप नींबू, हल्दी और बेसन का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं इस्को लगाने के 25-30 मिन्ट बाद इस लेप को मोसम अनुसार हलके गरम पाने से धो कर चेहरे पर गुलाब जल की की कुछ बुंद जरुर लगा लें इतना धयान जरूर रखें कि हलदी अपने हाथ से पिस्वाई गई हो बजार से ली गई नकली या मिलावटी हलदी फ़ायदे की जगह नुकसान कर सकती है I
2-अगर संभव हो तो जोहड की काली मिटी अपने घर ला कर कूट पीस कार छान लें
इस छाअनी हुई मिटी मे से तकरीबन 100 ग्राम मिटी भिगो कर रात को सोने से 1 घंटा पहले लगा लें
तथा सोते वकत इस्को कुन्कने पानी से धो कर गुलाब जल लगा ले 20-25 दिन मे चमत्कार खुद देख लें
3-पके हुए पपीते के गुदे को चेहरे पर मसलने से भी चेहरे के दाग झाइयां दूर हो जाती हैं इस प्र्योग को लगातार 50-60 दिन तक करना चाहीए।

 चेहरे पर होने वाली झाइयां  दागो को दूर करने के लिए आवशक है कि आप पुरी तरह सवस्थ हो आप्को किसी तरह कि मासिक दिक्कत,मान्सिक परेशानी, टेन्शन इत्यादी ना हो I
अगर आप किसी परेशानी मे हैं तो पहले अपनी उक्त परेशानी दूर करें  टेन्शन मान्सिक परेशानी को भूल जाएं कयोकि अगर इसके सभी परिणाम बुरे है ओर यह किसी समस्या का निदान नही हैI

आपको हर रोज कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए   अगर हो सके तो नहर का पानी पीना चाहीए I
loading...
loading Trending news...