पीलिया रोग
इस देसी नुस्खे से पीलिया बहुत जल्दी ठीक हो जाता है
Jaundice
पीलिया रोग
बरसात के दिनो में जो रोग सबसे अधिक होते है, उनमे से पीलिया प्रमुख है पीलिया ऐसा रोग है जो एक विशेष प्रकार के वायरस और किसी कारणवश शरीर में पित्त की मात्रा बढ़ जाने से होता है इसमें रोगी को पीला पेशाब आता है उसके नाखून, त्वचा एवं आखों सा सफ़ेद भाग पीला पड़ जाता है बेहद कमजोरी कब्जियत, जी मिचलाना, सिरदर्द, भूख न लगना आदि परेशानिया भी रहने लगती है
उपचार-
पीलिया होने पर चिरोटा की पत्तियों और बीजों का काढ़ा रोगी को देते है। लगभग 50 ग्राम पत्तियों को 2 कप
चिरोटा
पानी में उबालॆ, जब पानी एक कप शेष बचता है तो इसे छानकर रोगियों को दॆ . पीलिया जल्द ही ठीक हो जायॆगा .
No comments:
Post a Comment