कलम का तिलक इंटरनैशनल न्यूज पोर्टल से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक ग्रुप और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें फेसबुक पर लाईक करें, टविटर पर फॉलो करे बच्चों की हिन्दी मनोहारी कहानीयां पढने के लिये यहां कलिक करें
डायबीटीज का इलाज करने के लिए कोलेस्ट्रॉल को मारो
कलम का तिलक इंटरनैशनल न्यूज पोर्टल से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक ग्रुप और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें फेसबुक पर लाईक करें, टविटर पर फॉलो करे बच्चों की हिन्दी मनोहारी कहानीयां पढने के लिये यहां कलिक करें
घुटनों का दर्द व उपचार
घुटनों के दर्द की चिकित्सा -
इस बिमारी को जड मूल से नाश करने के लिए आप एक देसी प्रयोग अपने घर पर कर सकते हैं।
चूना को कि लोग पान या जर्दा में मिला कर खाते हैं अपने घर पर ले आए,
यह स्भी पनवाडी की दुकानों पर आसानी से मिल जाता है।
इस चूने में से गेहूं के दाने जितना चूना एक कप दहीं मे मिला कर खाना चाहिए,अगर दही ना हो तो दूध,दाल या पानी में मिला कर लें।
यह प्रयोग लगातार 90 दिन तक करें अपका जोडों का दर्द चाहे किसी भी बिमारी की वजह से है तो वह बिलकुल ठीक हो जाएगा।
इस दवा से आपके घुटनों व अन्य जोडों मे से कट कट की आवाजें आनी,जोडों की अकडन,गठीया,बाय,बादी आदि के सभी तरह के जोडों के दर्द ठीक हो जाते हैं।
*अदरख का रस पारिजात की 6-7 ताजी पत्तियों को अदरक के रस साथ कुचल लिया जाए और शहद मिलाकर सेवन किया जाए तो बदन दर्द और जोड़ दर्द में काफी आराम मिलता है। माना जाता है कि इस फार्मुले का सेवन सायटिका जैसे रोग के लिए भी महत्वपूर्ण होता है।
*अस्थियों को मजबूत बनाए रखने के लिए केल्शियम का सेवन करना उपकारी है|
केल्शियम की 500 mg की गोली सुबह शाम लेते रहें| | दूध ,दही,ब्रोकली और मछली में पर्याप्त केल्शियम होता है|
*घुटनों के लचीलेपन को बढाने के लिए दाल चीनी,जीरा,अदरक और हल्दी का उपयोग उत्तम फलकारी है| इन पदार्थों में ऐसे तत्त्व पाए जाते हैं जो घुटनों की सूजन और दर्द का निवारण करते हैं|
*गाजर में जोड़ों में दर्द को दूर करने के गुण मौजूद हैं |चीन में सैंकडों वर्षों से गाजर का इस्तेमाल संधिवात पीड़ा के लिए किया जाता रहा है| गाजर को पीस लीजिए और इसमें थोड़ा सा नीम्बू का रस मिलाकर रोजाना खाना उचित है| यह घुटनों के लिगामेंट्स का पोषण कर दर्द निवारण का काम करता है|
कलम का तिलक इंटरनैशनल न्यूज पोर्टल से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक ग्रुप और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें फेसबुक पर लाईक करें, टविटर पर फॉलो करे बच्चों की हिन्दी मनोहारी कहानीयां पढने के लिये यहां कलिक करें
Subscribe to:
Posts (Atom)
loading...
loading Trending news...