कैंसर की जांच अब अल्ट्रासाउंड से भी होगी
कलम का तिलक,नैटवर्क,लंदन-20जनवरी । वैज्ञानिकों ने गर्भाशय के कैंसर का पता लगाने वाली एक नई किस्म की अल्ट्रासाउंड जांच विकसित कर ले है, जिससे कैंसर के खतरे की सूचना पहले ही मिल जाएगी। बेल्जियम के यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल्स लियूवेन में हुए शोध के मुख्य लेखक ड्रिक टिम्मरमैन कहते हैं, "पहले इस जांच से यूटरस के मरीजों की 20 से 25 प्रतिशत तक जांच पूरी नहीं हो पाती थी।" उन्होंने बताया, "हमारा शोध दल इसकी जांच करने में सक्षम था। अब से यह नई विधि हर कैंसर पीड़ित की सटीक जांच करेगी। यह नया टेस्ट मरीज में ट्यूमर के रिस्क की जानकारी दे सकता है।"यूटरस या गर्भाशय का कैंसर एक घातक बीमारी है। इसका समय से पता लगाकर, अगर इसका इलाज किया जाए, तो यह कारगर हो सकता है।
No comments:
Post a Comment