Showing posts with label face. Show all posts
Showing posts with label face. Show all posts

सर्दी मे तवचा के लिए घरेलू फ़ेस पैक

सर्दी मे तवचा के लिए घरेलू फ़ेस पैक

टमाटर का फेस पैक

सर्दी मे तवचा के लिए घरेलू फ़ेस पैक

एक कटोरी में मध्यम आकार के टमाटर का पेस्ट और चार-पांच बूंद नीबू का रस डालकर अच्छी तरह से मिलाएं। अपनी उंगलियों की मदद से इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें। इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दें और उसके बाद चेहरा साफ कर लें। इस फेस पैक से चेहरे की त्वचा में कसाव आएगा और त्वचा मुलायम व चमकदार बनेगी।

पत्ता गोभी और खमीर फेस पैक

vसर्दी मे तवचा के लिए घरेलू फ़ेस पैकमिक्सर ग्राइंडर में एक चम्मच शहद, पत्ता गोभी के दो-तीन पत्ते और दो चम्मच खमीर डालकर पेस्ट तैयार करें। इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर रखें। अब गुनगुने पानी से चेहरे को साफ करें। यह एक प्राकृतिक एस्ट्रीजेंट है, इससे त्वचा की रंगत में निखार आएगा।
खुबानी (एप्रिकॉट)-ऑलिव ऑयल फेस पैक
एक कटोरी में मध्यम आकार का खुबानी फ़ल और दो-तीन चम्मच गुनगुना ऑलिव (जैतून के तेल ) डालकर पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर 10 मिनट के लिए लगाएं। चेहरे को 10 मिनट बाद पानी से साफ कर लें। चेहरा खिल उठेगा।

पत्ता गोभी के पत्ते व ऑलिव ऑयल फेस पैक

दो गोभी के पत्ते कों कुछ देर थोड़े-से ऑलिव ऑयल (जैतून के तेल ) में डुबोकर रखें। अब इस पत्ते पर नीबू का रस डालें और पत्ते को अपने चेहरे पर रखकर चेहरे को गीले पेपर टॉवल से ढक लें। 10 मिनट बाद पत्ते को हटाएं और रुई की मदद से चेहरे पर से ऑलिव ऑयल को हटा दें। गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

पपीता और जौ के आटे का फेस पैक

अगर किसी कारण चेहरे की रंगत खराब हो गई है तो उसे ठीक करने में भी यह फेस पैक मदद कर सकता है । मझोले आकार के पके हुए पपीते को छीलकर काटें और बीज निकाल दें। पपीते के कुछ टुकड़े को एक कटोरी में डालकर मथ लें और उसमें एक चम्मच जौ का आटा, एक नीबू का रस और दो देसी अंडों की सफेदी डालकर पेस्ट बना लें। इस फेस पैक को 15 मिनट तक चेहरे पर लगाकर रखें और फिर गुनगुने पानी से बिना साबुन लगाए चेहरा साफ कर लें आप्की खोई हुई चेहरे की रंगत लोट आएगी ।
loading...
loading Trending news...