सिर में सिकरी या रूसी
है। अब तक आप पता नही कितने दावों वाले शैंपू आजमा चुकी हैं, अब सिर्फ़ हमारे इस देसी शैंपू को आजमा कर देखें
समान
अदरक को बारीक पीसकर २-३ चम्मच रस निकाल लें। इसके अंदर 5-6 बूंद निंबू का रस मिला लें ओर इसमें तीन चम्मच काले या सफेद तिल का तेल या जैतून का असली तेल मिला लें
बस हो गया है आपका देसी शैंपू या कंडीसनर तैयार अब इसे नहाने से पहले इस देसी शैंपू को बालों की जड़ों तक उंगलियों के हल्के दबाव के साथ लगाकर मालिश कर लें। 20 मिनट तक ऐसा ही छोड़ दें। फिर बालों को धो लें। सप्ताह में 2-3 बार इस नुस्खे को आजमाएं। आप अपने सिर मैं सीकरी या रूसी का नाम भी ढूंड नही पाएँगी