Showing posts with label general. Show all posts
Showing posts with label general. Show all posts

सदा बने रहें जवान

सदा बने रहें जवान

जवान बनें रहना आपके लिए सबसे आसान और कम खर्च
anti aging-herbspowerofindia
4 माह तक हेल्थ किट का सुबह शाम इस्तेमाल करे (कीमत 1905-00) सिर्फ़ 4 माह तक ओर साथ मे छोटी हरड़ या काली हरड़, या जो हरड़ जो एक ही दवा के नाम है हर रोज नियमित रूप मैं सुबह शाम खाना खाने के बाद मूह मैं दल कर चूसे बस इससे बेहतरीन आपको जीवन मैं नही मिल सकती ये वो दवा है यह एक छोटी सी दवा आपके बाकी बचे जीवन मैं कोई बीमारी नही लगने देगी ओर सदा जवान बनाए रखेगी कोई बीमारी नही लगने देगी इसको लगातार इस्तेमाल करते रहना है 
 नींद न आना, आलस और भूख-प्यास की समस्या खत्म हो जाती है। चेहरे की झुर्रियां समाप्त होकर त्वचा सुंदर बन जाती है।

का तरीका बताया जा रहा है। इस अनोखे तरीके से आप हमेशा जवान बने रहेंगे।  इसे करने में आपको परेशानी भी नहीं होगी न ही किसी प्रकार का कोई खर्च आपको करना पड़ेगा। इस प्रयोग से आपके चहरे पर हमेशा जवानी की चमक बनी रहेगी।
                                        ASSOCIATEPRODUCT LIST & PRICE HERE

सिर दर्द

सिर दर्द का आसान इलाज
 

सिर दर्द-migrane,headache-acheपास के किसी दुकान्दार से 5 रु का एलूमीनियम नामक कैमीकल ले आएं यह बालूशाही बनाने मे आम्तौर पर इसतेमाल होता है,
 

अगर ना मिले तो किसी हलवाई से थोडा मांग ले दे देगा

इसमे से एल चुट्कीभर किसी काच की सीसी मे डाल कर ढक्कन बंद करके हिलाए 2 मिन्ट बाद इस्का ढकन थोडा खोल कर जोर से नाक से सूघें बस पांच मिन्ट मे आप्का सिर दूखना बन्द हो जाएगा 

कैंसर का इलाज

 कैंसर का इलाज

कैंसर का इलाज के लिए तसल्ली ज़रूरी है क्योकि
remedies for cancer -herbspowerofindia
 संपूर्ण इलाज अभी तक ईजाद नही हो पाया है मगर अभी तक के इलाज मे रोगी का दर्द घटाया जा सकता है ओर रोगी की आयु को बढ़ाया जा सकता है

 कैंसर का इलाज
1- हर रोज सुबह शाम मरीज को हिमालयण बेरी जूस 2- 2 चमच नियमित दे व निमनलिख़त दवा लगातार दें  एलो वेरा रस की 2 चमच दोपहर एक समय दे  I
2-श्री तुलसी की 1-1 बूँद चाय या पानी में मिला कर देते रहे I
3 ताजी हल्दी की गाँठ का रस निकल कर 2-2 चमच सुबह शाम दें4-गाय जो लाल रंग की हो का मूत्र 1/2 गिलास रात के समय रोगी को पीने को दे या हमारी कंपनी से मंगवा लें I
ये इलाज 3 माह का है मगर आप 40 दिन तक दवा देने के बाद टेस्ट करवा कर देख लें नतीजा आपके सामने होगा I

 कैंसर के रोगी को कम से कम दिन मैं दो दफ़ा हिमालयन बेरी जूस 2-2 चम्च ज़रूर देना चाहिए जो सुबह खाली पेट ओर रत को सोते समय दें
2- एलो-वेरा जूस 2-2 चम्च दोनो सम्य खाने से तुरंत पहले दे
3-पानी देते वक्त हर बार गो मूत्र 1-1 चम्च पानी मैं मिला कर दें
अगर रोगी को दर्द की शिकायत अधिक हो है पेन अवे तेल की मालिश करे
उपरोक्त सभी दवाई हमसे मंगवा सकते है या नज़दीकी आइ एम सी स्टोर से ला सकते है
रोगी को जितना हो सके तवे की बनी हुई रोटी / चपाती ना दे
रोगी को गेहूँ के जवारे का रस जितना संभव हो सके अधिक मात्रा मे दें   
सहायक् उपचार मैं           
कटार जिसे सौर्सोप, भी कहा जाता है ,जो एक  पेड़ का फ़ल है ओर इसे आम्तौर पर सबजी के रुप मे इसतेमाल किया जाता है 
कैंसर स्तन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और फेफड़ों के कैंसर
इसके फल सभी प्रकार के कैंसर स्तन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर और फेफड़ों के कैंसर के खिलाफ बहुत कुशलता से काम करता है. .
यह घातक कोशिकाओं को ही निशाना बनाता है. इस प्रकार यह कैंसर के सब प्रकार के उपचार में बहुत प्रभावी है पाया गया है कि जैसे दुष्प्रभाव, बालों के झड़ने, वजन घटाने, मितली आदि से बचाता है.
कई सक्रिय यौगिकों और रसायनों इसकी पत्ती, तना, छाल, और फल के बीज में, सौर्सोप में विशेष अननॉनसेओस असेटोगेणिंस पाया गया है. सौर्सोप में रसायनों और असेटोगेणिंस  कैंसर विरोधी तुमोरौस, और विरोधी वायरल गुण प्रदर्शित करता है. सौर्सोप में पाया ये असेटोगेणिंस केवल कैंसर ट्यूमर कोशिकाओं के लिए अत्यधिक प्रभावी:है फेफड़े, स्तन, प्रोस्टेट, अग्नाशय, पेट, जिगर, लिंफोमा, बहु - दवा प्रतिरोधी मानव स्तन, डिम्बग्रंथि, गर्भाशय ग्रीवा, मूत्राशय और त्वचा कैंसर और अन्य. केन्सर को भी बड़ी मजबूती के साथ लाभ देता है
इसकी सब्जी बना कर इस्तेमाल  करना भी लाभ करी है

दिमाग एकदम तेज चलने लगेगा

mind desiese

दिमाग एकदम तेज चलने लगेगा

 बादाम की गिरी के 5 नग रात को पानी में गलाएं। सुबह छिलके उतारकर बारीक पीस कर पेस्ट बना लें। अब एक गिलास दूध गरम करें और उसमें बादाम का पेस्ट घोलें। इसमें 2 चम्मच शहद भी डालें और ग्रहण करें। यह मिश्रण पीने के बाद दो घंटे तक कुछ न लें।
> अखरोट भी स्मरण शक्ति बढाने में सहायक है। इसका नियमित उपयोग हितकर है। 20 ग्राम अखरोट और साथ में 10 ग्राम किशमिश लेना चाहिए।

 > ब्राह्मी बूटी दिमागी शक्ति बढ़ाने की मशहूर जड़ी-बूटी है। इसका एक चम्मच रस रोज पीना लाभदायक होता है। इसके 7 पत्ते चबाकर खाने से भी वही लाभ मिलता है। ब्राह्मी मे एन्टी ऑक्सीडेंट तत्व होते हैं जिससे दिमाग की शक्ति बढऩे लगती है।
> दालचीनी के 10 ग्राम पाउडर को शहद में मिलाकर चाट लें। कमजोर दिमाग की अच्छी दवा है।अदरक ,जीरा और मिश्री तीनों को पीसकर लेने से कमजोर याददाश्त की स्थिति में लाभ होता है। 

अगर आपका दिमाग़ तेज नही है या आपकी याददासत / समरन शकती कमजोर है तो हमारे अनुभवी नुखसे अपनाए आपकी दिमाग़ सबंधी सारी समस्या ख़तम हो जाएगी ओर अपपकी दिमागी शक्ति एकदम दुरुस्त हो जाएगी
1- बादाम की गिरी के 5 नग रात को पानी में गलाएं। सुबह छिलके उतारकर बारीक पीस कर पेस्ट बना लें। अब एक गिलास दूध गरम करें और उसमें बादाम का पेस्ट घोलें। इसमें 2 चम्मच शहद भी डालें और ग्रहण करें। यह मिश्रण पीने के बाद दो घंटे तक कुछ न लें।
2- अखरोट भी स्मरण शक्ति बढाने में सहायक है। इसका नियमित उपयोग हितकर है। 20 ग्राम अखरोट और साथ में 10 ग्राम किशमिश लेना चाहिए।
3- ब्राह्मी बूटी दिमागी शक्ति बढ़ाने की मशहूर जड़ी-बूटी है। इसका एक चम्मच रस रोज पीना लाभदायक होता है। इसके 7 पत्ते चबाकर खाने से भी वही लाभ मिलता है। ब्राह्मी मे एन्टी ऑक्सीडेंट तत्व होते हैं जिससे दिमाग की शक्ति बढऩे लगती है।
4- दालचीनी के 10 ग्राम पाउडर को शहद में मिलाकर चाट लें। कमजोर दिमाग की अच्छी दवा है।अदरक ,जीरा और मिश्री तीनों को पीसकर लेने से कमजोर याददाश्त की स्थिति में लाभ होता है।
उपर दी गयी  किसी भी दवा का इस्तेमल्ल आप अपनी सुविधा अनुसार कर सकते हैं ओर साथ मैं श्री तुलसी की 1-1 बूँद पानी मैं डालकर सुबह शाम पीते रहे 60 दिन लगातार इस्तेमाल करे पूरा लाभ होगा

डायबिटीज बुरी नही है सिर्फ़ डायबिटीज का रोग बुरा है

डायबिटीज,मधुमेह,शूगर,इनसूलिन,Diabetes,Sugar

बिछूबूटी,सदाबहार बूटी,रतन जोत के फ़ूल- डायबिटीज बुरी नही है सिर्फ़ डायबिटीज का रोग बुरा है । डायबिटीज के बगैर तो आपका सरीर चल फ़िर ही नही सक्ता समझ्ने  की बात तो यह है कि डायबिटी के बगैर हम जी भी नही सकते बुरा सिर्फ़ डायबिटीज रोग है जो इस्के बढने या घटने की चाल को कह्ते हैं  जब हमारा सरीर शूगर  की मात्रा पर कन्ट्रोल करना कम कर देता है तो इस्की मात्रा घटने या बढने लग जाती है तो इस्को डायबिटीज रोग कहा जाता है । यह एक घातक किसम का रोग है जो मानव जिसम को अन्दर से खोख्ला कर देता है । इस रोग मे रोगी को धैर्य रखना अती जरुरी है डायबिटीज का रोगी अगर धैर्य रख कर इलाज शुरु करे ओर संयमित रहे ओर प्रहेज रखे तो ये नही हो सकता  कि डायबिटीज का रोग आपके सरीर मे रहे ।
diabetesइलाज
- इस्का सबसे आसान व सस्ता इलाज मोजूद है मगर बात वही धैर्य रख कर इस पर कन्ट्रोल करने की है ।
इस्के इलाज के लिए शाम को ३ बजे बैंगनी रंग के बिछूबूटी के तीन फ़ूल लें (दोपहर खिडी, जिस्को रतन जोत, सदा बहार, ओर बिछूबूटी के नाम से भी जाना जाता है इस्के बैंगनी व सफ़ैद रंग के फ़ूल होते है ) ओर १०० ग्राम पानी गर्म करके इस पानी को एक कांच के गिलास मे डाल कर इस गर्म पानी मे ये तीनो फ़ूल डाल दे ओर सुबह होने तक ढक कर रख दें
सुबह खाली पेट यह पानी पी लें ओर आधा घन्टा बाद तक कुछ नही खाना पीना है।
 आधे घनटे के बाद हिमालय़्न बेरी जूस १० ग्राम ले गरम पानी से लें
इस तरह लगातार तीन दिन लेकर फ़ूल वाला पानी एक हफ़ता छोड दें हिमालय़्न बेरी जूस छह माह तक लगातार लेते रहें ।
फ़ूल वाला पानी सात दिन छोड कर फ़िर तीन दिन लेते रहें यानी पहले मास नो दिन लें फ़िर एक मास बन्द फ़िर एक माह शुरु यानी कुल ६ मास मे आपने ५४ दिन फ़ूल वाली दवा लेनी है ।
इस दवा को शुरु करने से पहले अप्ना शुगर का सत्र चैक करवा कर दवा शुरु करें । 
बिछूबूटी,सदाबहार बूटी,रतन जोत के फ़ूल

डायबिटीज के कारण कई लोगों को बार-बार मुंह सूखने की समस्या होती है। यदि आपके साथ भी यह समस्या है तो जब भी मुंह सूखे एक सुपारी का टुकड़ा मुंह में रखें। ऐसे लोगों को इस स्थिति से बचने के लिए सुपारी बहुत मदद करती हैं, क्योंकि इसे चबाने से बड़ी मात्रा में लार पैदा होती है।
साथ मे सुबह कम से कम आधा घन्टा नंगे पैर हरी घास पर सैर जरुर करें


भाग दौड की दिनचर्या अनियमित खान-पान हर निय्मित समय पर किये जाने वाले कार्य के अस्मय हो जाने के कारण बडी संखया मे लोग कम उम्र मे ही डायबिटीज का शिकार होते जा रहे हैं। डायबिटीज के मरीज को सिरदर्द, थकान जैसी समस्याएं हमेशा बनी रहती हैं। डायबिटीज में खून में शुगर की मात्रा बढ जाती है। वैसे इसका कोई स्थायी इलाज नहीं है। परंतु जीवनशैली में बदलाव, शिक्षा तथा खान-पान की आदतों में सुधार द्वारा रोग को पूरी तरह नियंत्रित किया जा सकता है। डायबिटीज के मरीज को अपने डाइट प्लान पर विशेष ध्यान देना चाहिए। डायबिटीज हो जाने का मूल कारण पैंक्रियाज मे कुदर्ती तरीके से निर्माण होने वाली इंसुलिन की मात्रा का कम हो जाना होता है जिस वकत इंसुलिन कम मात्रा मे निर्माण होने लगती है उस वकत डायबिटीज अनिय्मित हो जाती है ओर नियंत्रण मुकत हो कर रोग का रूप धारन कर लेती है जो कम या अधिक के रूप मे हो सकती है
डायबिटीज को नियंत्रण करने के कई तरीके हैं आइए हम मधुमेह रोगियों के लिए कुछ घरेलू उपाय लिखे जा रहे  हैं।
सबसे खास यह है कि हर रोज सुबह के समय सुर्य उगने से पहाले उठ कर नंगे पांव हरी घास पर कम से कम 20 से 30 मिन्ट या अधिक समय तक सैर लगातार करनी जरूरी है  

मधुमेह,डायबिटीज के लिए अन्य घरेलू उपचार

1-   10 मिग्रा आंवले के जूस को 2 ग्राम हल्दी  के पाउडर में मिला लीजिए। इस घोल को दिन में दो बार लीजिए। इसको लेने से खून में शुगर की मात्रा नियंत्रित होती है।

2 रतन्जोत, के 3 फ़ूल बैंगनी रंग के ले कर आधा गिलास हलका गर्म पानी कांच के गिलास में ले कर उस्मे शाम को 2-3 बजे फ़ूल डाल कर उपर से ढक कर रख दें ओर अगले दिन सुबह खाली पेट इस्को पी ले I
*इस तरह 10 दिन लगातार करें 20 दिन छोड दें तीन माह तक दोहराएं I
    अपने सभी टैसट कर्वा कर दवा शुरु करें बीच मे भी टैसट करवा कर     
    देखें कोर्स पुरा होने के बाद भी टैसट करवा कर नतीजे जो भी हों हमारे   
    कमेन्ट बाकस मे जरुर लिखे I 

3-  औसत आकार का एक टमाटर, एक खीरा और एक करेला को लीजिए। इन तीनों को मिलाकर जूस निकाल लीजिए। इस जूस को हर रोज सुबह-सुबह खाली पेट लीजिए। इससे डायबिटीज में फायदा होता है। 

4- डायबिटीज के मरीजों के लिए सौंफ बहुत फायदेमंद होता है। सौंफ खाने से डायबिटीज नियंत्रण में रहता है। हर रोज खाने के बाद सौंफ खाना चाहिए। 

5-    मधुमेह के रोगियों को जामुन खाना चाहिए। काले जामुन डायबिटीज के मरीजों के लिए अचूक औषधि मानी जाती है। जामुन को काले नमक के साथ खाने से खून में शुगर की मात्रा नियंत्रित होती है। 

6- स्टीविया का पौधा मधुमेह रोगियों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। स्टीविया बहुत मीठा होता है लेकिन शुगर फ्री होता है। स्टीविया खाने से पैंक्रियाज से इंसुलिन आसानी से मुक्त होता है। 

7-डायबिटीज के मरीजों को शतावर का रस और दूध का सेवन करना चाहिए। शतावर का रस और दूध को एक समान मात्रा में लेकर रात में सोने से पहले मधुमेह के रोगियों को सेवन करना चाहिए। इससे मधुमेह नियंत्रण में रहता है।

 

दांतों को चमकाने व मज्बूती के लिए

दांतों को चमकाने व मज्बूती के लिए 
दांतों की चमक व मज्बूती के लिए

 दांतों को चमकाने व मज्बूती के लिए उत्तम दन्त मंजन - 3 सुपारी फ़ल भून लें ओर पीसकर पाउडर बना कर कपडछान कर लें। इस पाउडर में नींबू रस की करीब 5-६ बूंदें डाल लीजिए और करीब 1 ग्राम सेन्धा नमक भी मिला कर सभी को मिला कर रख लें आपका दांतों को चमकाने व मज्बूती के लिए उत्तम दन्त मंजन इसको हर रोज दिन में दो बार सुबह व रात को सोते सम्य इस मिश्रण से अपने दांतों की
दांत चमकने लगेंगे

दांत चमकने लगेंगे
सफाई करें, एक सप्ताह में दांत चमकने लगेंगे ,दांतों को सड़न से बचाए- सुपारी में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं। इसके कारण इसका इस्तेमाल दांतों की सड़न को रोकने के लिए मंजन के रूप में किया जाता है। जडें व मसूडे मजबूत होंगे ,यह पायरीया का दुश्मन है ओर आपके दांतो को नया निखार व मज्बूती देता है । इससे रोजाना मंजन करें, फायदा होगा।

पिता पथरी

हर बीमारी आपकी मुट्ठी मे
 पार्क मे घास

हर रोज सुबह सुबह २०-३० मिंन्ट तक हरी दुभ जिस पर ओस हो पेर टहलें या घूमे या किसी नज़दीकी पार्क मे घास पर घूमे
इससे नज़र तेज होती है ओर चश्मे का नंबर भी लगातार कम होता जाता है सुबह सुबह घास पर टहलने के ओर भी ढेर सारे फ़ायदे है
१-सुबह सुबह घास पर टहलने से
दिल के रोगों के मरीज की बीमारी मैं भी लाभ होता है
२-सुबह सुबह घास पर टहलने से कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल मैं रहता है , ब्लड प्रेशर कंट्रोल मे रहता है
३-सुबह सुबह घास पर टहलने से मोटापा कम होता है चर्बी कम हो जात है
४ सुबह सुबह घास पर टहलने से शुगर व ब्लडशुगर के मरीज़ो मे शुगर के सत्र को नियंत्रण मे बड़ी मदद मिलती है  

कोलॅस्ट्रोल घटाने के लिए

कोलॅस्ट्रोल घटाने के लिए  

कोलॅस्ट्रोल बढ़ जाने से मानव सरीर कई जटिल बीमारिओं से ग्रस्त हो जाता है जिनमे हाइ ब्लॉड़ प्रशर ओर हार्ट अटॅक हैं
कोलॅस्ट्रोल बढ़ जाने पर आल्लोवेरा जूस ओर हिमलियान बेरी जूस का इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए
सुबह शाम पानी मैं दल कर 1-1 बूँद श्री तुलसी हर रोज लें चाहिए
reduce cholesterol level
2-  कोलॅस्ट्रोल घटाने के लिए  नुस्खा:
मिश्रण: 50 ग्राम मेथी, 20 ग्राम अजवाइन,10 ग्राम काली जीरी
बनाने की विधिः- मेथी, अजवाइन तथा काली जीरी को इस मात्रा में खरीद कर साफ कर लें। तत्पश्चात् प्रत्येक वस्तु को धीमी आंच में तवे के उपर हल्का सेकें। सेकने के बाद प्रत्येक को मिक्सर-ग्राइंडर में पीसकर पाउडर बनालें। तीनों के पाउडर को मिला कर पारदर्शक काँच के डिब्बे में भर लेवें। आपकी अमूल्य दवाई तैयार है।
दवाई लेने की विधिः- तैयार दवाई को रात्रि को खाना खाने के बाद सोते समय 1 चम्मच गर्म पानी के साथ लेवें। याद रखें इसे गर्म पानी के साथ ही लेना है। इस दवाई को रोज लेने से शरीर के किसी भी कोने मे अनावश्यक चर्बी/ गंदा मैल मल मुत्र के साथ शरीर से बाहर निकल जाता है, तथा शरीर सुन्दर स्वरूपमान बन जाता है। मरीज को दवाई 30 दिन से 90 दिन तक लेनी होगी।
अगर मोटापा अधिक है तो   FAT AWAY KIT मंगवा ले ओर विधि अनुसार पर्योग करें फ़ायदा ज़रूर होगा
                                                 ASSOCIATEPRODUCT LIST & PRICE HERE
loading...
loading Trending news...