Showing posts with label कोलॅस्ट्रोल घटाने के लिए. Show all posts
Showing posts with label कोलॅस्ट्रोल घटाने के लिए. Show all posts

कोलॅस्ट्रोल घटाने के लिए

कोलॅस्ट्रोल घटाने के लिए  

कोलॅस्ट्रोल बढ़ जाने से मानव सरीर कई जटिल बीमारिओं से ग्रस्त हो जाता है जिनमे हाइ ब्लॉड़ प्रशर ओर हार्ट अटॅक हैं
कोलॅस्ट्रोल बढ़ जाने पर आल्लोवेरा जूस ओर हिमलियान बेरी जूस का इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए
सुबह शाम पानी मैं दल कर 1-1 बूँद श्री तुलसी हर रोज लें चाहिए
reduce cholesterol level
2-  कोलॅस्ट्रोल घटाने के लिए  नुस्खा:
मिश्रण: 50 ग्राम मेथी, 20 ग्राम अजवाइन,10 ग्राम काली जीरी
बनाने की विधिः- मेथी, अजवाइन तथा काली जीरी को इस मात्रा में खरीद कर साफ कर लें। तत्पश्चात् प्रत्येक वस्तु को धीमी आंच में तवे के उपर हल्का सेकें। सेकने के बाद प्रत्येक को मिक्सर-ग्राइंडर में पीसकर पाउडर बनालें। तीनों के पाउडर को मिला कर पारदर्शक काँच के डिब्बे में भर लेवें। आपकी अमूल्य दवाई तैयार है।
दवाई लेने की विधिः- तैयार दवाई को रात्रि को खाना खाने के बाद सोते समय 1 चम्मच गर्म पानी के साथ लेवें। याद रखें इसे गर्म पानी के साथ ही लेना है। इस दवाई को रोज लेने से शरीर के किसी भी कोने मे अनावश्यक चर्बी/ गंदा मैल मल मुत्र के साथ शरीर से बाहर निकल जाता है, तथा शरीर सुन्दर स्वरूपमान बन जाता है। मरीज को दवाई 30 दिन से 90 दिन तक लेनी होगी।
अगर मोटापा अधिक है तो   FAT AWAY KIT मंगवा ले ओर विधि अनुसार पर्योग करें फ़ायदा ज़रूर होगा
                                                 ASSOCIATEPRODUCT LIST & PRICE HERE
loading...
loading Trending news...