अपस्मार ,मिर्गी
मिर्गी एक नाडी संबंधित रोग है जिसमें मस्तिष्क की विद्युतीय प्रक्रिया में व्यवधान पडने से शरीर के अंगों में आक्छेप आने लगते हैं। दौरा पडने के दौरान ज्यादातर रोगी बेहोंश हो कर गिर जाते हैं और आंखों की पुतलियां उलट जाती हैं। रोगी चेतना विहीन हो जाता है और शरीर के अंगों में झटके आने शुरू हो जाते हैं। मुंह में झाग आना मिर्गी का प्रमुख लक्छण है।
1- 100 ग्राम दूध में इतना ही पानी मिलाकर उबालें दूध में लहसुन की ४ कुली चाकू से बारीक काटक्रर डालें ।यह खीर रात को सोते वक्त खाना कुछ ही रोज में फ़ायदा नजर आने लगेगा।
4- मानसिक तनाव और शारिरिक अति श्रम रोगी के लिये नुकसान देह है। इनसे बचना जरूरी है।
6- रोजाना तुलसी के २० पत्ते चबाकर खाने से रोग की गंभीरता में गिरावट देखी जाती है।
पीलिया रोग
इस देसी नुस्खे से पीलिया बहुत जल्दी ठीक हो जाता है
बरसात के दिनो में जो रोग सबसे अधिक होते है, उनमे से पीलिया प्रमुख है पीलिया ऐसा रोग है जो एक विशेष प्रकार के वायरस और किसी कारणवश शरीर में पित्त की मात्रा बढ़ जाने से होता है इसमें रोगी को पीला पेशाब आता है उसके नाखून, त्वचा एवं आखों सा सफ़ेद भाग पीला पड़ जाता है बेहद कमजोरी कब्जियत, जी मिचलाना, सिरदर्द, भूख न लगना आदि परेशानिया भी रहने लगती है
Jaundice पीलिया रोग
बरसात के दिनो में जो रोग सबसे अधिक होते है, उनमे से पीलिया प्रमुख है पीलिया ऐसा रोग है जो एक विशेष प्रकार के वायरस और किसी कारणवश शरीर में पित्त की मात्रा बढ़ जाने से होता है इसमें रोगी को पीला पेशाब आता है उसके नाखून, त्वचा एवं आखों सा सफ़ेद भाग पीला पड़ जाता है बेहद कमजोरी कब्जियत, जी मिचलाना, सिरदर्द, भूख न लगना आदि परेशानिया भी रहने लगती है
उपचार-
पीलिया होने पर चिरोटा की पत्तियों और बीजों का काढ़ा रोगी को देते है। लगभग 50 ग्राम पत्तियों को 2 कप
चिरोटा
पानी में उबालॆ, जब पानी एक कप शेष बचता है तो इसे छानकर रोगियों को दॆ . पीलिया जल्द ही ठीक हो जायॆगा .
सांसों की दुर्गंध के उपाय
मुंह की दुर्गंध के उपाय
मुंह से बदबू आना
ताज़ी और रेशेदार सब्जि़यों का सेवन करें ।
लौंग को हल्का भुनकर चबायें।
गर्म पानी में नमक डालकर कुल्ला करें।
त्रिफला की जड़ की छाल को मुंह में रखकर चबायें।
जीरे को भुनकर खाने से भी सांसों की दुर्गंध दूर होती है।
रोज़ना भोजन करने के बाद तुलसी के पत्ते या इलायची चबायें।
Aloe Dental Cream (100gm)
पानी खूब पीयें।
दांतों की सफाई रखें और ब्रश करने के अलावा बीच-बीच में कुल्ला भी करें।
प्रतिदिन सुबह एक गिलास पानी में एक नीबू निचोड़कर इस पानी से कुल्ला करें।
लौंग को हल्का भुनकर चबायें।
गर्म पानी में नमक डालकर कुल्ला करें।
त्रिफला की जड़ की छाल को मुंह में रखकर चबायें।
जीरे को भुनकर खाने से भी सांसों की दुर्गंध दूर होती है।
रोज़ना भोजन करने के बाद तुलसी के पत्ते या इलायची चबायें।
Aloe Dental Cream (100gm)
MRP : 85 /-
Aloe Dental Cream
Keeps the teeth white, bright
and strong. Removes odour,
tooth ache, pariah, bleeding
of the gums. It is applied
compared to other normal
tooth pastes. पुदीने को पीसकर पानी में घोलें और दिन में 2 से 3 बार इस पानी से कुल्ला करें ।पानी खूब पीयें।
दांतों की सफाई रखें और ब्रश करने के अलावा बीच-बीच में कुल्ला भी करें।
प्रतिदिन सुबह एक गिलास पानी में एक नीबू निचोड़कर इस पानी से कुल्ला करें।
Subscribe to:
Posts (Atom)
loading...
loading Trending news...