अब आखों की रोशनी भी तेज होगी

अब आखों की रोशनी भी तेज होगी
अब आखों की रोशनी भी तेज होगी

आजकल काम या पढ़ाई के कारण जरूरत से ज्यादा आंखों पर बोझ पड़ रहा है। कमजोर दृष्टि समय में एक आम समस्या है. यहां तक ​​कि निविदा उम्र के बच्चों को भी कमजोर आंखों की वजह से चश्मे के साथ देखा जाएगा. गर्मी का कारण है और मस्तिष्क की कमजोरी कमजोर दृष्टि का एक प्रमुख कारण है.
 पौष्टिक खाने की कमी के कारण भी अधिकाशंत लोगो की आखे कमजोर होती जा रही हैं । अक्सर देखने में आता है कि छोटे-छोटे बच्चों को भी जल्दी ही मोटे नम्बर का चश्मा चढ़ जाता है।अगर आपको भी चश्मा लगा है तो आपका चश्मा उतर सकता है। नीचे बताए नुस्खों को करीब चालीस दिनों तक प्रयोग में लाएं निश्चित ही आपकी आखें पर लगा चश्मा उतर जाएगा साथ थी आखों की रोशनी भी तेज होगी।



1. बादाम की गिरी, सौंफ बड़ी वाली और कूजा मिश्री(कूजा मिश्री न मिले तो साधारण मिश्री भी ले सकते हैं)तीनों को बराबर मात्रा में मिलाकर बारीक पीसकर चूर्ण बना लें। रोज एक चम्मच एक गिलास दूध के साथ रात को सोते समय लें ।


लाभ- इस विधि को अपनाने से दिमाग की गर्मी शांत होती है, याददाश्त तेज होती है साथ ही बातों को भूल जाने की बिमारी भी खत्म हो जाती है।


2. पैर के तलवों में सरसों का तेल मालिश करने से आखों की रोशनी तेज होती है।

3. सुबह उठते ही मुंह में ठण्डा पानी भरकर मुंह फुलाकर आखों में छींटे मारने से आखें की रोशनी बढ़ती है।

4. त्रिफला के पानी से आखें धोने से आखों की रोशनी तेज होती है।

सिगरेट छोड़ने के उपाय

सिगरेट छोड़ने के उपाय

सिगरेट छोड़ने के उपाय

  1. जब सिगरेट कि तलब लगे, इलिप पोपलर के तने कि छाल चबाएं|

  2. मेडिकल स्टोर से 'बेनट्रोंन' टेबलेट्स खरीद कर भोजन के बाद इसका सेवन करें! इसके प्रभाव से आपके स्नायु निकोटिन कि उस कमी को महसूस नहीं कर पाएंगे, जो सिगरेट के अभाव में उन्हें करना चाहिए|

  3. इस गोली का स्वाद निकोटिन जैसा होता है और वह वैसा ही असर करती है, लेकिन इसमें निकोटिन नहीं होता! फेफड़ों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता| इसका निर्माण लोब्लाइन के नीले फूलों और पत्तों से होता है| इस दवाई को आप जब चाहे छोड़ सकते हैं और इसकी आदत भी नहीं पड़ती है|

  4. सिल्वर नाइट्रेट के 10 .25 प्रतिशत घोल से गरारे करने से मुंह का स्वाद बदल कर सिगरेट कि लत छुट जाती है| गरारे दिन भर में 2 से 4 बार करें|

  5. आजकर बाजार में आयुर्वेर्दिक मेडिकल स्टोर पर 'निर्दोष ' हर्बल सिगरेट जड़ी बूटियों के पाउडर से बनी हुई मिलती है, जो सिगरेट कि तलब लगने पर पी जा सकती है! इसके पीने से स्वास्थ्य को कोई नुक्सान नहीं होता और पीने वाले को ताजगी, स्फूर्ति का अहसास होता है।

  6. यदि सिगरेट छोड़ने के लिए किसी विकल्प का सहारा ना लेना चाहें तो प्रतिदिन पीने कि संख्या को सिमित या कम करते जाएं।

  7. सिगरेट पीने कि तलब लगे, तो च्युइंगम मुंह में डाल कर घंटों चबाते रहें। तथा अपने आपको कार्यों में व्यस्त रखें, क्योंकि फुरसत में ही आदमी को सिगरेट पीने कि लालसा होती है! 

  8. ऊपर बताये गए उपायों से आपको सिगरेट छोड़ने में बहुत मदद मिलेगी।

लकवा का आयुर्वेदिक उपचार

लकवा का आयुर्वेदिक उपचार
लकवा का आयुर्वेदिक उपचार

1)सौंठ और उड़द को उबालकर इसका पानी पीने से लकवा ठीक हो जाता है।

2)कलौंजी के तेल की मालिश करने से लकवे में लाभ मिलता है।

3) कालीमिर्च पीसकर तेल के साथ लकवे में मालिश करें।

4)लकवे के मरीजों को प्रतिदिन दोपहर के खाने के दो घंटे पहले और शाम के नाश्ते के समय फलों का रस पीना चाहिए। अगर रस उपलब्ध न हो तो ताजे फल फल खा सकते हैं। फलों का आहार लेने से लकवाग्रस्त अंगों में जल्दी सुधार होता है।

5)तुलसी के पत्ते उबाले। अब शरीर के जिस भी अंग में लकवा हो वहां तुलसी के पत्तों की भाप देने से लाभ मिलता है।

6)तुलसी के पत्तों, सेंधा नमक और दही इनको पीसकर लेप बनाएं और लकवा ग्रस्त अंग पर लेप करें।

7)उबलते हुए 1 औंस पानी में शहद के  दो चम्मच डालें। कुछ ठंडा होने पर पिलायें।

8)लकवा के रोगी को 50 ग्राम शहद 1 महीने तक रोजाना खिलाएं, इससे लकवाग्रस्त अंगों में काफी सुधार होगा।

कील मुंहासे झुर्रियां दूर करने के उपाय

कील मुंहासे झुर्रियां,मुहांसे दूर करने के उपाय

कील मुंहासे झुर्रियां दूर करने के उपाय ,pimples,acne,skin problems

आपके चांद जैसे पर चेहरे की दाग झाइयां दूर करने के कुछ आसान उपाय
1-आपके चेहरे की झाइयां दूर करने के लिए आप नींबू, हल्दी और बेसन का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा सकते हैं इस्को लगाने के 25-30 मिन्ट बाद इस लेप को मोसम अनुसार हलके गरम पाने से धो कर चेहरे पर गुलाब जल की की कुछ बुंद जरुर लगा लें इतना धयान जरूर रखें कि हलदी अपने हाथ से पिस्वाई गई हो बजार से ली गई नकली या मिलावटी हलदी फ़ायदे की जगह नुकसान कर सकती है I
2-अगर संभव हो तो जोहड की काली मिटी अपने घर ला कर कूट पीस कार छान लें
इस छाअनी हुई मिटी मे से तकरीबन 100 ग्राम मिटी भिगो कर रात को सोने से 1 घंटा पहले लगा लें
तथा सोते वकत इस्को कुन्कने पानी से धो कर गुलाब जल लगा ले 20-25 दिन मे चमत्कार खुद देख लें
3-पके हुए पपीते के गुदे को चेहरे पर मसलने से भी चेहरे के दाग झाइयां दूर हो जाती हैं इस प्र्योग को लगातार 50-60 दिन तक करना चाहीए।

 चेहरे पर होने वाली झाइयां  दागो को दूर करने के लिए आवशक है कि आप पुरी तरह सवस्थ हो आप्को किसी तरह कि मासिक दिक्कत,मान्सिक परेशानी, टेन्शन इत्यादी ना हो I
अगर आप किसी परेशानी मे हैं तो पहले अपनी उक्त परेशानी दूर करें  टेन्शन मान्सिक परेशानी को भूल जाएं कयोकि अगर इसके सभी परिणाम बुरे है ओर यह किसी समस्या का निदान नही हैI

आपको हर रोज कम से कम 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए   अगर हो सके तो नहर का पानी पीना चाहीए I
loading...
loading Trending news...